नई दिल्ली, (R.Aajtak.com)-बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय ने (ED) ने 329.66 करोड़ की संपति पीएनबी नीरव मोदी धोखाधड़ी मामले के मुख्यजब्त संपत्ति जब्त की है। मुंबई के 4 फ्लैट, अलीबाग का फॉर्म हाउस, लंदन और दुबई के फ्लैट और जैसलमेर में स्थित विंडमिल (पवन चक्की) शामिल है। बता दें कि जून में मुबंई एक अदालत ने नीरव मोदी की 1396 करोड़ की संपति को जब्त करने का आदेश दिया था। जानकारी के अनुसार, हीरा कारोबारी नीरव की शेष संपत्तियों को जब्त करने की प्रक्रिया भी जारी है। मुंबई की एक विशेष अदालत ने 8 जून को संपत्ति को जब्त करने के लिए एजेंसी को अधिकृत किया था। नीरव को पिछले साल 5 दिसंबर को इसी अदालत ने भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित किया था।