ममदानी की इस जीत की अरब और इसराइली मीडिया में ख़ासी चर्चा है. अरब मीडिया ने डेमोक्रेट ज़ोहरान ममदानी की जीत को ‘ऐतिहासिक और अभूतपूर्व’ करार दिया है. अरब मीडिया में उनके न्यूयॉर्क सिटी के ‘पहले मुस्लिम मेयर’ होने को हाइलाइट किया जा रहा है.
कई चैनलों ने ममदानी के समर्थकों के जश्न पर फोकस किया और इसे अभूतपूर्व जीत कहा. क़तर की अल-जज़ीरा वेबसाइट ने लिखा, “कम्युनिस्ट कहे जाने वाले मुस्लिम ममदानी ने न्यूयॉर्क में इतिहास रच दिया.”