जालंधर, (संजय शर्मा)-श्री दुर्गा पूजा समिति की अमरीक नगर की ओर से आज नवरात्रों के उपलक्ष्य में कलश यात्रा निकाली गई। इस अवसर पर भारी संख्या में महिलाएँ, बच्चे, बु•ाुर्ग शामिल हुए। कलश यात्रा के मुख्य अतिथि भाजपा नेता किशनलाल शर्मा ने दुर्गा पूजा समिति के आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम वो ही लोग करवाते हैं जिन्हें भारत की धर्म, संस्कृति और सभ्यता से प्यार हो। और कहा कि ऐसे आयोजनों के माध्यमों से ही धर्म पर चलने की प्रेरणा मिलती है।
उन्हेंने कहा कि साल नवरात्रि का प्रारंभ 03 अक्तूबर से हुआ था और इसका समापन 11 अक्तूबर को हो रहा है। नवरात्रि के ये 9 दिन बेहद खास माने जाते हैं। इस दौरान भक्त लोग दिन-रात मां का पूजा पाठ करते हैं। साथ ही उपवास भी करते हैं और इसके बाद अष्टमी या नवमी पर कन्या पूजन किया जाता है। देवी पुराण के अनुसार कन्या पूजन के बिना 9 दिन के व्रत और पूजा का फल नहीं मिलता। चूंकि कन्या को मां दुर्गा का ही स्वरूप माना जाता है, ऐसे में नवरात्रि के आखिरी दिन कंजक पूजन के बाद ही मां को विदाई दी जाती है। ये भी कहा जाता है जिस घर में कन्याएं प्रसन्न होकर जाती हैं, वहां से दुख-द्ररिद्रता दूर हो जाते हैं। अष्टमी व नवमी के दिन मां को प्रसन्न करने के लिए कन्या पूजन किया जाता है।
इस अवसर पर श्री दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष पंडित विनोद शास्त्री व भजन दास ने बताया कि दुर्गा पूजा समिति समय-समय पर धार्मिक व सामजिक आयोजन करके आने वाली पीढ़ी को यह बताती है कि हमेशा धर्म रास्ते पर चलकर समाज व राष्ट्र का कल्याण करें। उन्होंने बताया कि 11 अक्तूबर को महानौमी पर पूजन हवन यज्ञ करवाया जाएगा। 12 अक्तूबर को गायक बलबीर मस्ताना व हैपी एंड पार्टी की और से भगवती माँ का जागरण किया जाएगा।
इस अवसर पर दुर्गा समिति की ओर से आए हुए अतिथियों को माँ की चुनरी देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अजमेर सिंह बादल, ध्रुव, सोनू, मनोज कुमार, गौतम नवीन, कमलेश, सोनी, अशोक कुमार, मनोज कुमरा, वरिन्द्र, नवीन व सोनी आदि मौजूद थे।