नशे और अपराधियों के खिलाफ चलाया गया कासो अभियान

जालंधर, जालंधर जिले (ग्रामीण) में नशे और सड़क स्तर पर अपराधियों के खिलाफ कार्डन एंड सर्च अभियान(कासो) चलाया गया। जिले में यह अभियान ए.डी.जी.पी  एमएफ फारुकी की देखरेख में व एस.एस.पी हरकंवलप्रीत सिंह खख के नेतृत्व में चलाया गया। अभियान सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक जिले के विभिन्न संवेदनशील क्षेत्रों में चलाया गया। इस दौरान जिला पुलिस के एस.पी  डी.एस.पी सहित बड़ी तादाद में पुलिस कर्मियों ने नशे की रोकथाम हेतु नशा तस्करों की धरपकड़ के लिए अभियान की मदद से कई हाटस्पाट प्वाइंट कवर किए।

 

ए.डी.जी.पी एमएफ फारुकी ने निरीक्षण के दौरान पत्रकारों से बातचीत में बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जिले को नशे की समस्या से मुक्त करना और अपराधियों पर शिकंजा कसना है, जो समाज में अव्यवस्था फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान पूरे जिले में कई चेक-प्वाइंट लगाए गए और संदिग्ध इलाकों में तलाशी अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि पंजाब को नशामुक्त राज्य बनाने के लिए पंजाब पुलिस की तरफ से आज नशे के पहचाने गए हॉटस्पॉट्स और संवेदनशील क्षेत्रों में नशा सप्लाई की कड़ी को बिक्री के स्तर (पुआइंट ऑफ सेल) से तोड़ने के उद्देश्य से घेराबन्दी और तलाशी ऑपरेशन चलाया गया। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य केवल अपराधियों को पकड़ना नहीं है, बल्कि समाज को नशे जैसी बुराई से मुक्त करना है। यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा और पंजाब पुलिस समाज को सुरक्षित और स्वस्थ बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

एस.एस.पी हरकंवलप्रीत सिंह खख ने इस दौरान अभियान की सफलता पर संतोष जताते हुए कहा कि इस तरह के ऑपरेशन से समाज में शांति और सुरक्षा का माहौल बनेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *