मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच

हरियाणा विधानसभा चुनाव में कौन बाजी मारेगा ये सवाल सबकी जेहन में है. चुनाव में यूं तो कई पार्टियां जोर आजमा रही हैं लेकिन मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. कांग्रेस को 10 साल के अंतराल के बाद वापसी की उम्मीद है तो वहीं सत्तारूढ़ बीजेपी यह दावा कर रही है कि वह 8 अक्टूबर को जीत की हैट्रिक बनाएगी.

वहीं, आईएनएलडी-बीएसपी और जेजेपी-एएसपी भी जीत के दावे कर रही है तो वहीं आम आदमी पार्टी का कहना है कि हरियाणा में उसे इतनी सीटें मिलेंगी कि किसी भी पार्टी के लिए उसके सहयोग के बिना सरकार बनाना संभव नहीं होगा.

राज्य में विधानसभा की 90 सीटें हैं जिनपर बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर है. जबकि आईएनएलडी-बसपा और जेजेपी-एएसपी ने गठबंधन के तहत प्रत्याशी उतारे हैं. राज्य में कुल 1031 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. यहां महिला प्रत्याशियों की संख्या 101 है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *