तिरुमला की पहाड़ियों पर स्थित तिरुपति मंदिर में मिलने वाले प्रसादम लड्डू को लेकर हिंदू धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने को लेकर बवाल मचा हुआ है. आरोप है कि तिरुपति मंदिर के लड्डू में जानवरों की चर्बी और मछली के तेल मिलाए जा रहे हैं. इसके बाद से कई जांच के आदेश दिए गए. सोमवार को सुबह 6 से 10 बजे मंदिर में भगवान को प्रसन्न करने वाली अनुष्ठान सफाई चलाई गई. लेकिन, मंदिर में दर्शन करने पहुंचा परिवार जब प्रसादम (लड्डू) लेकर घर पहुंचा. वे प्रसाद को अपने घर में और पड़ोसियों बांटने के लिए खुशी-खुशी खोला तब उन्हें तगड़ा झटका लगा. प्रसादम को देखते ही ऐसा लगा कि मंदिर प्रशासन अभी भी हिंदू भावना को लेकर नहीं चेता है.
दरअसल, मंदिर में एक परिवार मंदिर में भगवान तिरुपति के दर्शन करने पहुंचा था. जैसे ही उन्होंने कागज में मिले प्रसादम को खोला तो उसमें तंबाकू लिपटा हुआ मिला. घटना 19 सितंबर का बताया जा रहा है. खम्मम जिले की निवासी डोंथु पद्मावती ने बताया कि 19 सितंबर मंदिर में मिले प्रसादम को लेकर घर गई. जब अपने परिवार और पड़ोसियों में बांटने के लिए डिब्बे को जैसे ही खोला, उसमें तंबाकू का रैपर मिला