पशु पालन विभाग ने करतारपुर में गौशाला में गाय कल्याण कैंप लगाया

जालंधर, पशु पालन विभाग जालंधर ने श्री गऊशाला करतारपुर में गाय भलाई कैंप लगाया, जिसमें बीमार और ज़ख्मी गऊवंश का इलाज किया गया।

इस मौके पंजाब गाय सेवा कमिश्न द्वारा चेयरमैन अशोक कुमार सिंगला के दिशा- निर्देशों ’ पर बेसहारा गऊवंश के इलाज के लिए 25,000 रुपए की मुफ़्त दवाएँ गऊशाला प्रबंधकों को सौंपी गई।

यह कैंप पशु पालन विभाग के डिप्टी डायरैक्टर डा. राम मूर्ति मट्टू के नेतृत्व में लगाया गया, जिसका संचालन सहायक निर्देशक डा. अनिल कुमार और दूसरे सीनियर अधिकारियों ने मौजूद रह कर अपनी निगरानी में करवाया। इस मौके पोलीक्लीनिक जालंधर से सर्जन डा.विपन कुमार, वैटनरी अधिकारी डा. परमजीत अहीर, डा. धरमांशु मल्ल और सीनियर वैटनरी इंस्पैक्टर अशोक कुमार और वैटरनरी इंस्पेक्टर राजीव कुमार ने तनदेही के साथ ड्यूटी निभाई। गौशाला के प्रधान बलराम गुप्ता और गौशाला प्रबंधक समिति सदस्यों ने पशु पालन विभाग और गाय सेवा कमिशन पंजाब के चेयरमैन का इस प्रयास के लिए धन्यवाद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *