किसानों को डी.ए.पी. की खाद की किल्लत नहीं आने दी जाएगी: मुख्य कृषि अधिकारी

जालंधर, रबी सीजन दौरान फ़सल की बिजाई के लिए किसानों को डी.ए.पी. की खाद की किल्लत नहीं आने दी जाएगी।

मुख्य कृषि अधिकारी डा. जसवंत राय ने कहा कि रबी सीजन कुछ ही दिनों में शुरू होने वाला है, जिसके लिए डी.ए.पी. खाद की ज़िले में अपेक्षित स्पलाई लगातार आ रही है। उन्होंने बताया कि 12 सितम्बर को 655 मीट्रिक टन डी.ए.पी. और 699 मीट्रीक टन ए.एस.पी. प्राप्त हो रही है।

उन्होंने कहा कि आलू की बिजाई के लिए अर्ध सितम्बर के बाद और गेहूँ की बिजाई के लिए अक्तूबर के आखिर में डी.ए.पी. की ज़रूरत पड़ती है। फ़ारसफोर्स खाद की माँग दूसरी खाद के बदल जैसे 20: 20: 0 और 16: 16: 16 और सुपर फास्फेट के द्वारा भी पूरी की जा सकती है। उन्होंने कहा कि रबी सीजन दौरान डी. ए. पी. खाद की स्पलाई किसानों की माँग मुताबिक हो जाएगी, इसलिए किसानों को घबराने की ज़रूरत नहीं है।

उन्होंने यह कहा कि विभाग की तरफ से ज़िले में खेती इनपुटस की जमाख़ोरी, काला बाजारी पर भी सख़्त नज़र रखी जा रही है और यदि कोई ऐसा करता पाया गया तो उसके ख़िलाफ़ बनती कार्यवाही यकीनी बनाई जाएगी।

इससे पहले मुख्य कृषि अधिकारी ने किसानों के साथ मीटिंग करके उनको भरोसा दिलाया गया है कि ईश्वरीय सीजन दौरान किसानों को फ़सल की बिजाई के लिए अपेक्षित मात्रा में डी.ए.पी. खाद उपलब्ध करवाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *