करतारपुर (जालंधर),
पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री बलकार सिंह ने आज नगर परिषद करतारपुर के नवनिर्वाचित सीनियर उपप्रधान मनजिंदर कौर और उपप्रधान शाम सुंदर पाल को बधाई देते हुए उनको शहर के विकास के लिए लगन और समर्पण के साथ काम करने को कहा ।
सर्वसम्मति से चुनाव पूरा करवाने के लिए कैबिनेट मंत्री ने सभी नगर पार्षदों को बधाई देते हुए कहा कि नगर परिषद के सीनियर उपप्रधान और उपप्रधान के चुने जाने से शहर के विकास को गति मिलेगी।उन्होंने सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को एकजुट होकर नगर परिषद के दायरे में बहु -पक्षीय विकास कार्य करवाने में योगदान देने को कहा।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार राज्य के शहरों और गांवों का व्यापक विकास करने के लिए वचनबद्ध है और इसके लिए सरकार के पास फंड की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि लोक पंजाब सरकार की नीतियों को पसंद करते हैं क्योंकि आम आदमी पार्टी सरकार ने हमेशा लोगों के हित में फैसले लिए हैं, जिनमें 600 यूनिट बिजली माफी, आम आदमी क्लीनिक, सरकारी नौकरियां, स्कूल ऑफ एमिनेंस, आप दी सरकार, आप दे द्वार आदि जन-समर्थकीय पहल शामिल है।
बता दे कि डिप्टी कमिश्नर जालंधर ने नगर परिषद करतारपुर के सीनियर उपप्रधान और उपप्रधान के चुनाव के लिए सब डिविजनल मैजिस्ट्रेट जालंधर-2 बलबीर राज सिंह को कनवीनर नियुक्त किया गया था।इस दौरान समूह काउंसलर,कार्य साधक अधिकारी रणदीप सिंह वड़ैच, ए.एम.ई. गगनदीप सिंह, अकाउंटेंट गुरलाल सिंह आदि भी मौजूद थे।