पिछले 40 दिनों से पीने का पानी न मिलने से जयमल नगर निवासियों का गुस्सा फूटा और लगाया धरना

जालंधर,मोहल्ला जयमल नगर में पिछले 40 दिन से छोटे-छोटे बच्चे पानी की बूंद बूंद को तरस रहे हैं इसके लिए इलाका निवासियों ने नगर निगम के असिस्टेंट कमिश्नर अमरजीत सिंह बैंस को आने की समस्या के लिए मांग पत्र सोपा और बार-बार नगर निगम अधिकारियों को प्रार्थना की पानी की समस्या को ठीक किया जाए पर नगर निगम अधिकारियों ने एक ना सुनी और कुंभकरण की नींद सोए रहे नगर निगम अधिकारी एवं सरकार को नींद से उठने के लिए इलाका निवासियों का गुस्सा फूट उठा आज लगभग 5:00 बजे सड़क पर बैठकर धरना प्रदर्शन करना शुरू कर दिया और नारे लगाए पंजाब सरकार मुर्दाबाद और कहां की जो सरकार पीने का पानी न दे सके उसको नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए इस अवसर पर पहुंचे भाजपा नेता किशनलाल शर्मा ने कहा कि देश की आजादी के बाद ऐसी सरकार देखी है जो जनता की आवाज को नहीं सुन रही छोटे-छोटे बच्चे 40 दिन से पानी की बूंद को तरस रहे हैं और और जिले का शासन और प्रशासन कुंभकरण की नींद सोया हुआ है और शर्मा ने कहां की इस पानी की समस्या का सरकार को जल्द से जल्द समाधान करना चाहिए नहीं तो जनता का गुस्सा और फूट का जिम्मेदार जिला प्रशासन होगा इस अवसर पर नगर निगम के जेई मौके पर पहुंचे और उन्होंने कहा कि पानी की समस्या का हाल रात तक कर दिया जाएगा पर इलाका निवासी इस बात पर अड़े रहे कि जब तक पानी की समस्या का समाधान नहीं होता तब तक हम धरने से उठाएंगे नहीं। इस अवसर पर अमित गांधी इलाका पार्षद राजेंद्र राजा डॉक्टर भारद्वाज राकेश भारद्वाज विक्रम कलेर निर्मल सिंह ईशान बतला अनीता नीलम कविता सलमा राखी महंत सुशीला रंजन रितु राधिका अंजलि आशु लूथरा भारी संख्या में इलाका निवासी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *