जालंधर, डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल ने आज लम्मा पिंड- जंडू सिंघा सड़क को चार- मार्गीय करने के चल रहे काम की प्रगति का जायज़ा लिया। डा. अग्रवाल ने प्रोजैक्ट को समय पर पूरा करने को यकीनी बनाने के लिए पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन लिमटिड (पी.एस.पी.सी.एल.) को अक्तूबर के पहले सप्ताह तक बिजली के सभी खंबे शिफ्ट करने के निर्देश दिए। इसके इलावा उन्होंने जालंधर नगर निगम के अधिकारियों को बरसाती पानी की पाईपें बिछाने का बचा काम अगले 15 दिनों में पूरा करने के निर्देश दिए।
डा. अग्रवाल ने कहा कि यह सड़क जालंधर और होशियारपुर के बीच बड़ी संख्या में सफऱ करने वाले यात्रियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को काम की रफ़्तार में तेज़ी लाने को कहा ताकि प्रोजैक्ट जल्द पूरा हो सके। डिप्टी कमिश्नर ने सम्बन्धित अधिकारियों को बरसात दौरान सड़क पर सही ट्रैफिक प्रबंध के लिए बरसाती पानी की निकासी और गड्डों को भरने के निर्देश भी दिए।
पाँच किलोमीटर के इस मार्ग को 11. 80 करोड़ रुपए की लागत के साथ चार मार्गीय किया जा रहा है। डा. अग्रवाल ने इस बात पर ज़ोर दिया कि इस प्रोजैक्ट के पूरा से होशियारपुर और जालंधर के बीच आने- जाने वाले यात्रियों को काफ़ी फ़ायदा होगा। डिप्टी कमिश्नर के निर्देशो का उदेश्य प्रोजैक्ट में तेज़ी लाने, रोज़ सफ़र करने वाले यात्रियों को राहत पहुंचाना और क्षेत्र में ट्रैफिक प्रवाह में सुधार करना है।