गर्व से सीना फूल जाता है जब तिरंगा लहराता है : डा. पवन कुमार भारद्वाज

जालन्धर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्मृति मंच की ओर से किशनपुरा में स्वतंत्र दिवस को लेकर हर घर तिरंगा अभियान के तहत किशनपुरा में तिरंगा यात्रा का आयोजन जैमल नगर व उपकार नगर में रिवर डे पब्लिक स्कूल से किया गया।

इस अवसर पर भारी संख्या में इलााका निवासी, स्कूली छात्र्,ा युवा, मात्रशक्ति ने हाथों में तख्तीयाँ तिरंगा हमारी शान है, तिरंगा भारत की पहचान है और गर्व से सीना फूल जाता है जब तिरंगा लहराता है के जैकारों से जैमल नगर व उपकार नगर गूँज उठा। तिरंगा यात्रा के दौरान इलाका निवासियों ने तिरंगा यात्रा का फूलों की वर्षा करके जोरदार स्वागत किया।

इस अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्मृति मंच के पंजाब प्रधान किशनलाल शर्मा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्मृति मंच 12 से 15 अगस्त तक अलग-अलग क्षेत्रों में तिरंगा यात्राएं निकालकर हर घर में तिरंगा लगे, यह अभियान चलाएगा।

उन्होंने कहा कि आज हर युवा को चाहिए कि देश को आजाद करवाने वाले क्रांतिकारी वीरों का जीवन पढ़ें और उनके पदचिन्हों पर चलकर समाज व राष्ट्र की सेवा करें। और उन्होंने कहा कि आज के बच्चे हमारे कल का भविष्य है और बच्चों से कहा कि पढ़ लिखकर जो भी बनना है ईमानदार व देशभक्त बनना है। तभी भारत देश शहीदों के सपनों का भारत बन पाएगा।

इस अवसर पर श्री मुख्य अतिथि के रूप में पधारे डा. पवन कुमार भारद्वाज ने संबोधित करते हुए कहा कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्मृति मंच ने जो बच्चों में राष्ट्र भक्ति की भावना उत्पन्न करने के लिए तिरंगा यात्राएं निकाल रहे हैं वह एक सराहनीय कदम है। ऐसे कार्य वही लोग कर सकते हैं जिन्हें मात्रभूमि से प्यार हो। और उन्होंने कहा कि गर्व से सीना फूल जाता है जब तिरंगा लहराता है। इसलिए सभी बच्चों को अपने-अपने घरों में तिरंगा परिवार सहित लहराकर फेसबुक व वट्सएप पर डालें।

इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसीपल रूबी भारद्वाज, नवीन भल्ला, संदीप तौमर, परमजीत सिंह, अजमेर सिंह बादल, रमन कुमार, रजिन्द्र कुमार, आदि भारी संख्या में युवा उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *