पेरिस ओलंपिक के जैवलिन थ्रो मुक़ाबले में पाकिस्तान के अरशद नदीम ने गोल्ड और भारत के नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीता है. इसी के साथ अरशद नदीम ने नया ओलंपिक रिकॉर्ड भी बना लिया है. अरशद ने 92.97 मीटर का थ्रो फेंका. जबकि नीरज चोपड़ा का बेस्ट थ्रो 89.45 मीटर रहा. यह ओलंपिक खेलों में नीरज चोपड़ा का दूसरा मेडल है. इससे पहले उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता था. मेडल जीतने के बाद नीरज चोपड़ा ने कहा, “किसी दिन किसी खिलाड़ी का दिन होता है. आज अरशद का दिन था. खिलाड़ी का शरीर उस दिन अलग ही होता है. हर चीज़ परफेक्ट होती है जैसे आज अरशद की थी. टोक्यो, बुडापेस्ट और एशियन गेम्स में अपना दिन था.” नीरज चोपड़ा की मां सरोज देवी ने अरशद नदीम को लेकर कहा, “हम बहुत खुश हैं. हमारे लिए तो सिल्वर भी गोल्ड के ही बराबर है. गोल्ड जीतने वाला भी हमारा ही लड़का है. मेहनत करता है.”