राजधानी दिल्ली के ओल्ड राजेन्द्र नगर कोचिंग हादसे से सभी परेशान हैं, जिसमें बेसमेंट में पानी भरने से तीन यूपीएससी कैंडिडेट्स की मौत हो गई. इस घटना के बाद छात्र राजेंद्र नगर में प्रशासन के खिलाफ प्रोटेस्ट कर रहे हैं साथ ही उन शिक्षकों से भी नाराज हैं जो यूपीएससी के दुनिया के सिलेब्रिटी टीचर हैं. इस हादसे के बाद गायब होने पर अवध ओझा और विकास दिव्यकीर्ति पर छात्र जमकर बरस पड़े. हाल ही में लल्लनटॉप को दिए हुए इंटरव्यू में अवध ओझा ने बताया कि वह छात्रों के प्रोटेस्ट में क्यों नहीं पहुंचे. इसके अलावा शिक्षाविद ने बेसमेंट में क्लास चलाने को लेकर काफी कुछ कहा और छात्रों के प्रदर्शन करने के तरीके पर भी कई सवाल उठाए हैं.