नूरमहल में देव दुर्लभ श्री गुरु पूर्णिमा का भव्य आयोजन

जालंधर, संजय शर्मा)-दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान, नूरमहल में देव दुर्लभ श्री गुरु पूर्णिमा का भव्य आयोजन किया गया। इस भव्य समारोह में देश भर से शामिल हुए सामाजिक, धार्मिक एवं राजनितिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारम्भ वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुआ। मंत्रों द्वारा उत्पन्न ध्वनि में मानव की भावनाओं और सोचने के तरीके को पूरी तरह से बदलने और उच्च आध्यात्मिक स्तर पर ले जाने की क्षमता है। स्वामी परमानन्द जी एवं साध्वी गरिमा भारती जी ने कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन सँभालते हुए सभी श्रद्धालुओं का दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की और से स्वागत किया। तद्पश्चात “अपना हमको पावन संग दो” प्रार्थना का सामूहिक गायन किया गया। भजनों की श्रृंखला के उपरांत गुरुदेव श्री आशुतोष महाराज जी का पूजन एवं पावन आरती संपन्न हुई।
साध्वी रूपेश्वरी भारती जी ने अपने प्रवचनों के माध्यम से इस दिव्य पर्व में छिपे गूढ़ रहस्य को उद्घाटित किया। गुरु हमें अंधकार रुपी अज्ञानता से प्रकाश रूपी ज्ञान की ओर ले जाते हैं। गुरु पूर्ण है , गुरु वह है जिनकी चेतना का चन्द्रमा अपनी पूर्णता में खिल उठा है अर्थात पूर्णिमा तक पहुँच गया है। गुरु शिष्य के जीवन के सभी पाप- ताप हर लेते हैं और उसके जीवन को ज्ञान द्वारा चन्द्रमा की भांति बाहर से प्रकाश युक्त और भीतर से शीतल कर देते हैं। एक शिष्य के लिए गुरु पूर्णिमा गुरु के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने एवं आत्म मंथन, आत्म निरीक्षण, आत्म अवलोकन का पर्व है।
स्वामी सज्ज्नानंद जी ने पंडाल में बैठे लाखों श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि वह सभी भी अपनी लगन और भक्ति युक्त भावनाओं की कलाओं को निरंतर विकसित करते हुए गुरु भक्ति रूप क्षितिज पर एक पूर्ण चंद्र के रूप में सुशोभित हो जाएँ। अंत में गुरु भाईयों के द्वारा गायन किया गया पंजाबी भजन “दिब ज्योति परिवार च लग्गीयाँ मौजां ही मौजां” पर सारा पंडाल झूम उठा। सभी श्रद्धालु दरबार की दिव्य तरंगो और सकारात्मक ऊर्जा को समेटते हुए अपने-अपने गंतव्य की और अग्रसर हो गए। इस भव्य समारोह में देश भर से शामिल हुए सामाजिक, धार्मिक एवं राजनितिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों का विवरण इस प्रकार है :- श्री तरुण चुघ (राष्ट्रीय महासचिव, भाजपा), श्री ब्रम शंकर शर्मा जिम्पा (कैबिनेट मंत्री – राजस्व, पुनर्वास, आपदा प्रबंधन और जल आपूर्ति एवं स्वच्छता, पंजाब सरकार), श्री बलकार सिंह (कैबिनेट मंत्री – स्थानीय सरकार, संसदीय कार्य, पंजाब सरकार), श्री सोम प्रकाश (पूर्व राज्य मंत्री, भारत सरकार), डॉ. कवलजीत कौर (एम्स डॉ., एचओडी, रेडियोलॉजी विभाग), श्री जसवीर सिंह (उत्तर क्षेत्रीय सह संपर्क प्रमुख, आरएसएस), श्री परमोद जी (उत्तर क्षेत्रीय संपर्क प्रमुख, आरएसएस), श्री हंस राज हंस (पूर्व सांसद और गायक), श्री सुशील रिंकू (पूर्व सांसद, जालंधर), संदीप एस कौर (सलाहकार एनएसडीसी भारत सरकार), श्री सुखविंदर कोटली (विधायक आदमपुर), श्री परगट सिंह (विधायक जालंधर कैंट), इंदरजीत कौर मान(विधायक नकौदर), श्री विवेक सिंह (आरएसएस, बिहार प्रांत), श्री भारत भूषण आशु (पूर्व कैबिनेट मंत्री पंजाब और राज्य उपाध्यक्ष पीपीसीसी), श्री दीपक बाली (सलाहकार कला, संस्कृति और भाषाएँ, दिल्ली सरकार), श्री जीवन गुप्ता (राज्य महासचिव भाजपा, पंजाब), श्री तिक्षन सूद (पूर्व कैबिनेट मंत्री), डॉ. राजीव सूद (कुलपति, बाबा फरीद विश्वविद्यालय, फरीदकोट), श्री विवेक सिंह (आरएसएस बिहार प्रांत), अनिल जोशी (पूर्व स्थानीय निकाय मंत्री, पंजाब और उपाध्यक्ष शिरोमणि अकाली दल), परमपाल कौर मालूका (सेवानिवृत्त आईएएस और भाजपा सांसद उम्मीदवार बठिंडा), श्री एन.के. शर्मा (लोकसभा उम्मीदवार पटियाला, पूर्व विधायक, डेरा बसी सह उपाध्यक्ष एसएडी), श्री दिनेश सरपाल (वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार), श्री अनिल सरीन (महासचिव, भाजपा पंजाब और भाजपा प्रवक्ता पंजाब), श्री रजनीश धीमान (भाजपा अध्यक्ष लुधियाना), श्री ओमेंदर दत्त (खेती विरासत मिशन), श्री सुभाष शर्मा (भाजपा महासचिव पंजाब और सांसद उम्मीदवार भाजपा), श्री हरजीत सिंह संधू (जिला अध्यक्ष तरनतारन, भाजपा), श्री दिनेश सरपाल (निदेशक, व्यापार बोर्ड, वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय), श्री राजविंदर सिंह लक्की (जिला अध्यक्ष भाजपा, एसबीएस नगर), भूपिंदर कौर (जिला सचिव फिरोजपुर आम आदमी पार्टी), डॉ. पूनम माणिक (भाजपा प्रवक्ता, पंजाब), श्री राजिंदर बेरी (पूर्व विधायक कांग्रेस जालंधर सेंट्रल), श्री सरूप चंद सिंगला (पूर्व विधायक और भाजपा जिला अध्यक्ष बठिंडा), श्री बलविंदर सिंह लड्डी (पूर्व विधायक श्री हरगोबिंद पुरा), श्री संजय तलवार(पूर्व विधायक, लुधियाना), श्री अरुण सूद (पूर्व मेयर चंडीगढ़ और पूर्व भाजपा राज्य अध्यक्ष चंडीगढ़), श्री पवन टीनू (पूर्व विधायक आदमपुर और लोकसभा उम्मीदवार आप), डॉ. हरजोत कमल सिंह (पूर्व विधायक मोगा), श्री सुनील दत्ती (पूर्व विधायक अमृतसर उत्तर), श्री सतपाल सिंह (प्रतिनिधि नामधारी संस्थान सिरसा), श्री मनप्रीत सिंह छटवाल (सेवानिवृत्त निदेशक ग्रामीण विकास और पंचायत विभाग), श्री बलराम दास बावा (अध्यक्ष सेखार भारती), श्री सतगुरु दलिप सिंह जी (नामधारी संस्थान), श्री कंवलदीप सिंह (अध्यक्ष, बाल अधिकार आयोग पंजाब), श्री केडी भंडारी (पूर्व विधायक, जालंधर), श्री राकेश काठुरिया (दिव्य हिमाचल, कांगड़ा), श्री अश्वनी शर्मा जी (ब्राह्मण सभा पंजाब), सोनाक्षी जी (महामंडलेश्वर, किन्नर समाज), श्री प्रतीक कपूर (बीजेवाईएम, पंजाब), श्री विश्व ग्रोवर (बीजेवाईएम, राज्य कार्यकारिणी सदस्य), श्री सुखदेव सिंह जी (मुख्य सेवादार, नामधारी संस्थान), संत परमिंदर सिंह (अध्यक्ष, नामधारी माता चंदकौर कल्याण समाज), करमजीत कौर (अध्यक्ष, योजना बोर्ड, होशियारपुर), श्री बिक्रमजीत सिंह सिद्धू (राज्य कार्यकारिणी सदस्य भाजपा), डॉ. दहिया (हलका प्रभारी नकौदर), श्री राजिंदर सिंह (हलका प्रभारी, कांग्रेस, करतारपुर), श्री गुरदीप सिंह रंधावा (हलका प्रभारी, डेरा बाबा नानक, आप), श्री जगविंदर पाल सिंह जग्गा (आप हलका प्रभारी मजीठा), श्री चरणजीत सिंह माइंगी (एचबी ग्लोबल), श्री राजिंदर प्रकाश (अग्रवाल पाइप्स, मंडी गोविंदगढ़), अधिवक्ता नरिंदर सिंह (पूर्व अध्यक्ष, जिला बार एसोसिएशन, जालंधर), श्री प्रीत बाथ अभिनेता, पंजाब, श्री पुष्पिंदर सिंगल पूर्व (जिला अध्यक्ष भाजपा, लुधियाना), श्री अमनपाल सिंह (एसडीएम फिल्लौर), श्री चंदर शेखर (उप जिला अध्यक्ष अमृतसर), श्री दुर्गेश शर्मा (सचिव भाजपा, पंजाब), श्री सदीप सैनी (अध्यक्ष, फिनको), श्री मलकीत सिंह (मलकीत कॉम्बाइन्स), श्री अमनदीप सिंह (पीए टू राजा वारिंग), राज्य अध्यक्ष (पीपीसीसी, सांसद लुधियाना), श्री मानव तनेजा (जिला महासचिव और पूर्व पार्षद, अमृतसर), श्री अमित तनेजा (आईटी सेल, भाजपा पंजाब), श्री राहुल महेश्वरी (सेल प्रभारी, भाजपा पंजाब), सुमन वर्मा (उपाध्यक्ष लुधियाना)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *