विजयवाड़ा, चंद्रबाबू नायडू अब आंध्र प्रदेश के नए नायक बन गए हैं. तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के अध्यक्ष ने बुधवार को आंध्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. कई मशहूर हस्तियों और लाखों लोगों की मौजूदगी में राज्यपाल एस अब्दुल नजीर ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. नायडू इस दौरान भावुक हो गए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पर उनके पैरों की तरफ झुकते दिखाइ दिए. हालांकि पीएम मोदी ने उन्हें रोकते हुए तुरंत गले लगा लिया. आंध्र से आई इन तस्वीरों ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार की याद ताजा कर दीं. दरअसल पिछले शुक्रवार को एनडीए सांसदों की बैठक चल रही थी. इसी दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी कुर्सी की तरफ बढ़ रहे थे तभी उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के पैर छूने के लिए हाथ बढ़ा दिए, लेकिन पीएम मोदी ने उनके हाथ थाम लिए वहीं आंध्र में आज हुए शपथ ग्रहण की बात करें तो यहां दर्शकों की जोरदार जय-जयकार के बीच 74 साल नायडू ने तेलुगु में पद और गोपनीयता की शपथ ली. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें बधाई देने के लिए गुलदस्ता भेंट किया. नायडू इस दौरान काफी भावुक दिखाई दिए और ऐसा प्रतीत होता है कि वह पीएम के पैर छूने के लिए थोड़ा झुके. हालांकि पीएम मोदी ने उन्हें तुरंत गले लगा लिया. फिर वो अपनी पत्नी भुवनेश्वरी के बगल में अपनी कुर्सी पर वापस आकर बैठ गए.