जालंधर, भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू ने कहा कि सिर्फ भाजपा की सरकार बनने पर ही जालंधर को तरक्की के मार्ग पर नई ऊंचाईयों पर आगे ले जाया जा सकता है। रिंकू ने कहा कि दूसरे राजनीतिक दलों ने जालंधर के साथ हमेशा विश्वासघात ही किया है। इंटरनेशनल एयरपोर्ट, एम्स जैसे बड़े प्रोजेक्ट जालंधर से छीनकर दूसरे जिलों को दे दिये गये। जालंधर जो कभी पंजाब में नंबर वन पर होता था आज दूसरे जिलों से पिछड़ गया है।
उन्होंने कहा कि जालंधर को एम्स जैसे बड़े अस्पताल, इंटरनेशनल एयरपोर्ट, मेडीकल कालेज व यूनिवर्सिटी, यहां की इंडस्ट्री को चीन की इंडस्ट्री से मुकाबले के लिए मदद समेत तमाम तरह की जरूरतें हैं। मगर ये सब तभी पूरा हो सकता है, जब केंद्र में भाजपा की सरकार बने। उन्होंने कहा कि अगर वह सांसद बनते हैं तो जनता से यह वादा करते हैं कि इन सभी मुद्दों पर जल्द से जल्द कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जालंधर को आईआईटी जैसे उच्च शिक्षण संस्थानों की जरूरत है, यूपीएससी की तैयारी के लिए राष्ट्र स्तरीय संस्थान की जरूरत है ताकि हमारे होनहार बच्चे दूसरे राज्यों में जाकर तैयारी ना करें। उन्होंने कहा कि आज जालंधर में जिधर जाओ कूड़े के ढेर नजर आते हैं, सड़कों की बुरी हालत है और ये सारे मुद्दे सिर्फ केंद्र सरकार के हस्तक्षेप से ही हल हो सकते हैं। इन सभी प्रोजेक्ट्स के लिए फंड्स की जो जरूरत है, वह केंद्र सरकार से लाए जाएंगे।
सुशील कुमार रिंकू ने कहा कि सांसद रहते हुए जालंधर को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, हाईवे पर ओवरब्रिज का निर्माण, आदमपुर एयरपोर्ट समेत तमाम मसले उन्होंने केंद्र सरकार के समक्ष रखे, जिन पर सकारात्मक कार्रवाई भी हुई। मगर जालंधर को उसका बनता हक दिलाने के लिए और भी कड़े कदम उठाए जाने की जरूरत है।