सात दशक के बाद भी लोग मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे : एडवोकेट बलविंदर कुमार

जालंधर, (संजय शर्मा)- बसपा उम्मीदवार एडवोकेट बलविंदर कुमार की ओर से आज आदमपुर व जालंधर शहर में अलग-अलग स्थानों पर बैठकें की गईं। इस मौके पर लोगों से रूबरू होते हुए एडवोकेट बलविंदर कुमार ने कहा कि जालंधर के लोग अन्य पार्टियों की खराब कार्यप्रणाली से तंग आ चुके हैं। वह इन पार्टियों से मुक्ति चाहते हैं। इसीलिए वे बदलाव के तौर पर इस बार बसपा को जालंधर से विजयी बनाने का मन बना चुके हैं।

एडवोकेट बलविंदर कुमार ने कहा कि सात दशक के बाद भी लोग मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे हैं। जालंधर के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में सडक़ें टूटी हुई हैं। लोगों का रास्तों से गुजरना मुश्किल हुआ है। गड्ढों में गिर-गिर कर वे घायल हो रहे हैं। ऐसी स्थिति में राहगीर तो परेशान होते ही हैं, साथ ही टूटी सडक़ों के किनारे दुकानदारों का व्यापार भी बुरी तरह से प्रभावित होता है। इसी तरह टूटी गलियां, पार्कों की बदहाली, पानी की निकासी ना होने आदि समस्याओं के कारण भी लोग रोजाना तंग होते हैं। बसपा उम्मीदवार एडवोकेट बलविंदर कुमार ने कहा कि अगर जालंधर के लोग उन्हें विजयी बनाते हैं तो वे इन समस्याओं का समाधान पहल के आधार पर करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *