जालंधर, भारतीय जनता पार्टी जालंधर के कार्यकताओं द्वारा आम आदमी पार्टी के प्रमुख व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा भ्रष्टाचार के मामले मे मुख्यमंत्री पद ना छोड़ने को लेकर प्रचंड विरोध प्रदर्शन श्री राम चौक में किया गया।इस अवसर पर सभी भाजपा नेताओं ने इस बार पर कड़ी आपत्ति प्रकट की है।इस मौके पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मनोरंजन कालिया,प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश राठौर और केडी भंडारी,राजन अंगुराल,पूर्व एम एल ए अविनाश चंद्र,जिला महामंत्री अशोक सरीन हिक्की और राजेश कपूर,अमरजीत सिंह गोल्डी विशेष रूप से उपस्थित हुए।इस मौके पर राकेश राठौर ने कहा कि केजरीवाल साहिब जेलो से गैंग चलते सरकारे नही,कानून सभी के लिए सामान है।उन्होंने कहा कि केजरीवाल कहते थे कि मैं सरकारी बंगला नहीं लूंगा, सरकारी गाड़ी नहीं लूंगा, टोपी पहनुंगा, सिक्युरिटी नहीं लूंगा, वगैरह वगैरह। कोर्ट का मानना है कि तथाकथित नैतिक राजनीति से अदालत को कोई मतलब नहीं है, वह केवल तथ्यों के आधार पर बात करती है।इस अवसर पर केडी भंडारी ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली के करोड़ों लोग आज यह कह रहे हैं कि केजरीवाल ने पूरी दिल्ली को शर्मसार कर दिया है, जो दिल्ली पूरे विश्व और भारत में आकर्षण का केंद्र थी, वो आज अरविंद केजरीवाल के कुकृत्यों के कारण कलंकित हो चुकी है।अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को लूटा है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल के पास मुख्यमंत्री बने रहने का कोई नैतिक आधार नहीं बचा है।उन्होंने आम आदमी पार्टी के नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि बार-बार झूठ बोलने और चिल्लाने से झूठ सच नहीं होगा। दिल्ली और पंजाब की जनता को धोखा देने वालों को जनता कभी माफ नहीं करेगी।उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार पर आम आदमी पार्टी एवं कॉन्ग्रेस की दोगली नीति अब पंजाब मे नही चलेगी।इस अवसर पर पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष रमन पब्बी, सुभाष सूद,अनिल सच्चर,अमरजीत सिंह अमरी,दविंदर भारद्वाज,दविंदर कालिया,गुरविंदर सिंह लांबा, हितेश स्याल,मीनू शर्मा,सन्नी शर्मा,गौरव महे,विपन सभरवाल, रविंदर धीर,भगवंत प्रभाकर,आशीष सहगल,संदीप कुमार,टीटू कपानिया,क्षितिज ढल्ल,कुणाल शर्मा,मनीष बल,गौरव जोशी,राकेश राणा,सरोज मसीह,अनुज शारदा,आदि उपस्थित थे।