नई दिल्ली: गर्मी से परेशान दिल्ली-एनसीआर के लोगों को आज थोड़ी राहत मिली। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद समेत पूरे एनसीआर में तेज हवाओं के साथ बारिश ने दस्तक दी। दोपहर से आसमान में घने बादल छाए हुए थे और दिन में ही अंधेरा छा गया था। शाम होने तक दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में तूफान के साथ बारिश शुरू हुई। इस दौरान आसमान में बिजली भी कड़क रही थी।
मौसम विभाग के अनुसार, आज से अगले तीन दिनों तक सुहावनें मौसम के साथ बारिश की संभावना बनी रहेगी। IMD के मुताबिक उत्तर-पश्चिम भारत में 13 से 15 अप्रैल के बीच मध्यम से भारी बारिश, आंधी तूफान और बिजली कड़कने की संभावना है। आंधी-तूफान और बारिश के बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर कई उड़ानें प्रभावित हुई हैं। करीब 20 उड़ानों को वैकल्पिक एयरपोर्ट की ओर मोड़ दिया गया है।