नई दिल्ली, आज 8 अप्रैल को साल का पहला सूर्य ग्रहण लग रहा है, जिसे उत्तरी अमेरिका के बड़े इलाके में देखा जाएगा। ये सूर्य ग्रहण जिस समय लग रहा है, उस समय भारत का पहला सौर मिशन आदित्य एल1 सुदूर अंतरिक्ष में सूर्य की गतिविधियों का अध्ययन कर रहा है, लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि एक पूरे महाद्वीप में नजर आने वाले इस सूर्य ग्रहण को भारतीय वेधशाला नहीं देख सकेगी। इस सूर्य ग्रहण की छाया जिस पॉथ और टोटलिटी पर बढ़ेगी, वह 181 किलोमीटर चौड़ी होगी और तीन देशों मेक्सिको, अमेरिका और कनाडा से होकर गुजरेगी