अन्य दूसरे वर्गों पर भी फोकस किया गया

लोकसभा चुनाव 2024 का पहले और दूसरे चरण के तहत नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. इस बीच कांग्रेस ने शुक्रवार (5 अप्रैल) को अपना चुनावी घोषणापत्र जारी कर दिया. कांग्रेस ने इसे ‘न्यायपत्र 2024’ नाम दिया है.
घोषणापत्र में युवा, किसान, महिला, बुजुर्ग, कारोबारी और अन्य दूसरे वर्गों पर भी फोकस किया गया है. इन सभी के लिए कई तरह के वादे किए गए हैं. पार्टी ने सेना के लिए कई वादे इस घोषणापत्र में किए हैं. आइए जानते हैं कांग्रेस के घोषणापत्र की 10 प्रमुख बातें.
कांग्रेस ने इसके तहत अलग-अलग वर्ग के लिए हिस्सेदारी और न्याय सुनिश्चित करने का वादा किया है. इसके तहत सामाजिक, आर्थिक और जातीय जनगणना का वादा किया गया है. संवैधानिक संशोधन के माध्यम से SC/ST/OBC आरक्षण की 50% सीमा हटाने की बात कही गई है. अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लिए उनकी जनसंख्या के आधार पर विशेष बजट की बात कही गई है. वन अधिकार अधिनियम के दावों का निपटारा 1 वर्ष में करने का वादा किया गया है. जहां एसटी की आबादी सबसे अधिक है, उन्हें अनुसूचित क्षेत्र अधिसूचित किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *