MP के हरदा में अवैध पटाखा फैक्ट्री में भीषण धमाका, 11 की मौत; CM यादव ने दिए जांच के आदेश

हरदा, मध्य प्रदेश के हरदा जिले में मगरधा रोड पर स्थित एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में मंगलवार सुबह करीब 11 बजे धमाका हो गया। एक के बाद एक हुए कई धमाकों से फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। धमाका इतना तेज था कि कई किलोमोटर दूर तक इसकी आवाज सुनाई दी। घटना में अबतक 11 लोगों के मरने की सूचना है। जबकि 60 से ज्यादा लोग घायल हैं। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि आतिशबाजी के लिए घरों में रखे बारूद के संपर्क में आने से आग ने विकराल रूप ले लिया। इस पूरी घटना पर सीएम मोहन यादव की नजर है। उन्होंने इसपर जांच के आदेश दे दिए हैं। इसके अलावा पीड़ित परिवारों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है। सीएम ने बताया की घायलों के इलाज के लिए डॉक्टर्स की टीम को भोपाल, होशंगाबाद (नर्मदापुरम) और अन्य स्थानों पर भी तैनात किया गया है। वहीं रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई है। मौके पर पहुंचे 50 से ज्यादा दमकलकर्मी आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं। फैक्ट्री के अंदर कई लोगों के फंस होने की आशंका है। जिन्हें निकालने की कोशिशें जारी हैं। धमाके की वजह से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है। आसपास के लोग दहशत में हैं। प्रशासन ने एहतियातन 100 से ज्यादा घर खाली करवा दिए हैं। वहीं 60 घरों को धमाके की वजह से नुकसान पहुंचा है। हरदा के कलेक्टर ऋषि गर्ग ने कहा, ‘हरदा में एक पटाखा फैक्ट्री में आग लग गई। विस्फोट में कई लोग घायल हो गए, बचाव अभियान जारी है। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों को भी बुलाया गया है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *