दिल्ली, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पेटीएम पेमेंट बैंक (Paytm Payments Bank) पर एक्शन लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरबीआई ने पेटीएम में मनी लॉन्ड्रिंग और नो-योर-कस्टमर (KYC) से जुड़ी गड़बड़ियां पाई हैं। कुछ महीने पहले आरबीआई ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) को पेटीएम में इस उल्लंघन के बारे में सचेत किया था। लेकिन पेटीएम की ओर से लगातार नियमों का उल्लंघन जारी रहा। अब आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट बैंक पर पाबंदी का ऐलान किया है। पेटीएम की कई सर्विसेज 29 फरवरी से बंद हो जाएंगी। पेटीएम का पेमेंट बाजार में करीब 17 फीसदी हिस्सा है। ऐसे में आरबीआई की इस पाबंदी का असर बड़े तबके पर पड़ा है। आरबीआई के एक्शन से करोड़ों यूजर्स प्रभावित हुइ हैं। वहीं अभी भी बहुत से लोगों में कन्फ्यूजन है। आरबीआई की इस कार्रवाई का असर पेटीएम के शेयर पर भी पड़ा है। पेटीएम के शेयर में लगातार लोअर सर्किट लग रहे हैं