सांसद सुशील रिंकू ने ग्रामीण इलाकों में 80 लाख रुपए की लागत से विकास कार्यों की शुरुआत की

जालंधर, लोकसभा सदस्य सुशील कुमार रिंकू ने आज ग्रामीण इलाकों में विकास कार्यों की झड़ी लगाते हुए लगभग 80 लाख रुपए की लागत से होने वाले कार्यों का नींव पत्थर रखा। इन कार्यों में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, नई सड़के, बाउंड्री वॉल का निर्माण, धर्मशाला बनाना, सीवरेज सिस्टम डालना शामिल है। रिंकू ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवान सिंह मान की अगुवाई में पंजाब सरकार के पास डेवलपमेंट के लिए पैसों की कोई कमी नहीं है और लगातार सरकार की तरफ से आए दिन नए-नए कार्य करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सूबे में विकास कार्यों की जो बयार पंजाब सरकार ने शुरू की है इससे पहले ऐसा उदाहरण कभी देखने को नहीं मिला।

सांसद सुशील कुमार रिंकू ने सबसे पहले गांव जैतेवाली में 22 लख रुपए की लागत से सीवरेज और सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के कार्यों की शुरुआत की और कहा कि इस प्रोजेक्ट से यहां के लोगों की लंबे समय से चल रही सीवरेज समस्या हाल हो जाएगी। इसके बाद उन्होंने गांव मुहादीपुर में आठ लाख रुपये की लागत से बनने वाली नई सड़क के काम को शुरू करवाया और फिर गांव सेमी में 18 लाख रुपए की लागत से नई सड़के व धर्मशाला निर्माण का प्रोजेक्ट शुरू किया। इसी तरह गांव रायपुर में 14 लाख रुपए की लागत से सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्रोजेक्ट और शमशान घाट से संबंधित काम शुरू करवाए और फिर जमशेर में 15 लाख रुपए की लागत से बाउंड्री वालों के निर्माण का काम शुरू करवाया।

सांसद ने इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य के लोगों ने पुरानी परंपराओं को तोड़ते हुए आम आदमी पार्टी को राज्य की कमान सौंप थी जिसके बाद पंजाब सरकार ने ऐसे काम करके दिखाए हैं जिसने सबका दिल जीत लिया है। चाहे वह भ्रष्टाचार के खिलाफ युद्ध शुरू करना हो या फिर नशे के खिलाफ लड़ाई हो, सरकार हर पैमाने पर खरी उतरी है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार गांव को भी शहरों की तरह विकसित करने के लिए वचनबद्ध है जिसके तहत ग्रामीण इलाकों के विकास के लिए कई बड़े प्रयास किए गए हैं। उन्होंने कहा कि गांवों के मूलभूत ढांचे को विकसित करके शहरों जैसी बुनियादी सेवाएं और सहूलियते उपलब्ध करवाना सरकार का पहला लक्ष्य है।इस मौके पर सुरिंदर सिंह सोढ़ी जालंधर कैंट हलका इंचार्ज, हल्का आदमपुर इंचार्ज जीतलाल भट्टी, परमजीत सिंह राजवंश चेयरमैन मार्केट कमेटी आदमपुर, परमजीत सिंह रायपुर, सरपंच रशपाल सिंह, सरपंच शाम लाल, सरपंच श्रीमती पिंकी, नासिर सलमानी, ब्लॉक अध्यक्ष बूटा सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष हरजीत सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष इंदरजीत सिंह, सतनाम सिंह मनकोटिया , अमरीक सिंह, हनिन्दर सिंह, मंगल सिंह बासी चेयरमैन पंजाब एग्रो एक्सपोर्ट, गुरिंदर सिंह शेरगिल उपाध्यक्ष यूथ विंग पंजाब, परमजीत सिंह रायपुर, सुभाष भगत चेयरमैन मार्केट कमेटी जालंधर कैंट, बहादुर सिंह ब्लॉक अध्यक्ष, मोंटू सभ्रवाल ब्लॉक अध्यक्ष, जगतार सिंह सरपंच कुक्कड़ पिंड, हरिंदर सिंह सरपंच जमशेर, हरमीत सिंह, बलजीत सिंह पंच, जसबीर जलालपुरी, बलजीत कौर पंच, बलजीत मुद्दर व अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *