जालंधर, (रोजाना आजतक )- आज सुबह दिन चढ़ते ही रेलवे स्टेशन के पड़ते ही काजी मंडी व उनके आसपास कई इलाकों भारी फोर्स तैनात कर लोगो के घरों में चेकिंग अभियान चलाया गया जानकारी प्राप्त हुई की यह कार्रवाई नसों के खिलाफ की जा रही है
पंजाब पुलिस अपने-अपने शहर के विभिन्न इलाकों में सर्च अभियान के लिए पहुंचे आप को बात दे की जालंधर में एडीजीपी एलके यादव की देखरेख में पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा और अन्य आल्हा अधिकारी भारी पुलिस फोर्स सहित जालंधर के काजी मंडी इलाके में सर्च अभियान के लिए पहुंच गई।
जहां काजी मंडी के साथ-साथ बलदेव नगर,अमरीक नगर धानकिया मोहल्ला व इसके साथ लगते अन्य इलाकों में भी पुलिस ने शक्की व्यक्तियों के घर पर सर्च किया।इस सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने 6 लोगों को राउंडअप भी किया है।जिनसे कुछ नशा भी बरामद हुआ है जानकारी देते हुए मीडिया पत्रकारों से बातचीत करते हुए एडीजीपी एलके यादव ने बताया कि पंजाब जोकि बॉर्डर एरिया है। यहां पर नशे की सप्लाई ज्यादा होने के चलते पंजाब में नशा बिकता है। इसलिए आम जनता को अपील करते हुए एडीजीपी ने कहा कि बिना वर्दी के लोग भी एक जिम्मेदार नागरिक बन सकते हैं। अगर वह कहीं पर बिक रहे नशे की जानकारी पुलिस को दें। जिससे पंजाब की पुलिस उन नशा तस्करों को पकड़ कर इस नशे को जड़ से ही पंजाब भर में खत्म कर दें।वहीं दूसरी और जालंधर पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने बताया कि आज पूरे पंजाब भर में कासो (कार्डन एंड सर्च ऑपरेशन) के तहत यह सर्च अभियान चलाया गया है। इस सच के दौरान इन इलाकों में से कुल 6 लोगों को राउंडअप भी किया गया है जिसे कुछ नशा भी बरामद हुआ है। आज पुलिस द्वारा करीब 350 मुलाजिम इस ऑपरेशन में तैनात रहे। इसके इलावा भी करीब 16 जगह पर स्पेशल नाकेबंदी भी की गई थी।