प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में लक्षद्वीप का दौरे किया था. जिसके बाद भारत को लेकर मालदीव सरकार के मंत्रियों की और से आपत्तिजनक टिप्पणियां आने लगी. इन टिप्पणियों के चलते सोशल माडिया पर बायकॉट मालदीव ट्रेंड करने लगा. वहीं अब मालदीव के नेताओं की भाषा पर वहां के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद ने आपत्ति जताई. एक्स पर एक पोस्ट करते हुए मोहम्मद नशीद ने मोहम्मद मुइज्जू सरकार के मंत्रियों को गलत भाषा का प्रयोग न करने की सलाह दी है.
मोहम्मद नशीद ने अपने पोस्ट में मरियम शिउना का जिक्र करते हुए लिखा, मालदीव सरकार के अधिकारी की कितनी भयावह भाषा.. वो भी एक ऐसे प्रमुख सहयोगी देश के नेता के लिए, जिससे संबंध मालदीव की सुरक्षा और समृद्धि के लिए महत्वपूर्ण है. मुइज्जू सरकार को इन टिप्पणियों से खुद को दूर रखना चाहिए और भारत को स्पष्ट आश्वासन देना चाहिए कि वे इस तरह की नीति को प्रतिबिंबित नहीं करते हैं.