इजरायली सेना ने उत्तरी गाजा पट्टी में हमास के कमांड ढांचे को पूरी तरह से खत्म

इजरायल- हमास के बीच जारी जंग को आज यानी रविवार (07 जनवरी) को तीन महीने पूरे हो जाएंगे. इन तीन महीनों में इजरायली सेना ने गाजा पट्टी स्थित हमास के ठिकानों पर जमकर कहर बरपाया है. हालांकि इजरायली कार्रवाई में हजारों बेगुनाहों ने भी जान गंवाई है. इजरायली सेना का दावा है कि उत्तरी गाजा पट्टी में हमास के कमांड ढांचे को पूरी तरह से खत्म कर दिया गया है. इजरायली सेना के प्रवक्ता डैनियल हगारी ने शनिवार (06 जनवरी) को कहा कि इजरायली बलों ने उत्तरी गाजा में हमास के सैन्य ढांचे को पूरी तरह से नष्ट कर दिया है और लगभग 8,000 आतंकवादियों को मार डाला है. सेना के प्रवक्ता डैनियल हगारी ने संवाददाताओं से कहा कि इजरायल रक्षा बलों ने उस क्षेत्र में हजारों हथियार और लाखों दस्तावेज़ भी जब्त किए हैं. हगारी ने कहा कि हमने उत्तरी गाजा पट्टी में हमास के सैन्य ढांचे को खत्म करने का काम पूरा कर लिया है. ऐसे में हमास के आतंकवादी अब केवल छिटपुट रूप से और बिना कमांडरों के क्षेत्र में काम कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि अब ध्यान गाजा पट्टी के केंद्र और गाजा पट्टी के दक्षिण में हमास को खत्म करने पर है. हगारी ने यह स्वीकार करते हुए कहा कि इस कार्य में समय लगेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *