प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंगलवार (2 जनवरी) को तमिलनाडु के त्रिची की यात्रा कई मायने में बेहद खास रही है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर पीएम मोदी का दौरा एक खास हैश टैग के साथ छाया रहा. यह हैश टैग था “वणक्कम मोदी” (#vanakkammodi). वणक्कम का मतलब होता है “स्वागत है”. यानी यह हैश टैग पीएम मोदी के स्वागत में चलाया गया था.
इसी हैश टैग के साथ लोगों ने कई शानदार जोक्स भी शेयर किया है. माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर ‘जे डॉट जगन’ नाम के एक यूजर ने अपनी पेंटिंग शेयर की, जिसमें तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को मीडिया के सामने दिखाया गया और उनके हाथ में पीछे एक आंकड़ा था. मीडिया के कैमरे के सामने वह फंड की बात कर रहे हैं, लेकिन पीछे के आंकड़े में दिख रहा है कि 2014 से पहले तमिलनाडु को मिले फंड में और 2014 के बाद पीएम मोदी के शासन में मिले फंड में बड़ा अंतर है. पीएम मोदी के समय अधिक फंड मिला है.