नई दिल्ली, देश की राजधानी दिल्ली में मिले कोरोना वायरस के सब वेरिएंट जेएन.1 के इकलौते मरीजो को लेकर मचे हड़कंप के बीच राहत की खबर आई है. दिल्ली में जो एक मरीज कोविड-19 के सब वेरिएंट जेएन.1 से संक्रमित हो गया था, उसकी हालत अब ठीक है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रील सौरभ भारद्वाज ने गुरुवार को बताया कि कोविड के नए सब वेरिएंट से ग्रसित 52 वर्षीय मरीज अब पूरी तरह से ठीक हो गया है और शहर में अब नए वेरिएंट के एक भी केस नहीं बचे हैं. एक अधिकारी ने जेएन.1 के पहले मामले के बारे में बताया कि मरीज 52 वर्षीय महिला है, जिसे तीन से चार सप्ताह पहले एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में जिस महिला में कोविड-19 के सब वेरिएंट जेएन.1 का संक्रमण पाया गया था, अब वह इससे ठीक हो चुकी है. मरीज की उम्र 50 साल थी और उसमें अब सब वेरिएंट के एक भी लक्षण नहीं हैं. सौरभ भारद्वाज ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि अब लोगों को पैनिक होने की जरूरत नहीं है. बता दें कि बीते दिनों उस वक्त दिल्ली में खलबली मच गई थी, जब दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने ही बुधवार को कहा था कि दिल्ली में कोविड-19 के उपस्वरूप जेएन.1 का पहला मामला सामने आया है. एक अधिकारी के अनुसार, तीन नमूने जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजे गए थे, और उनमें से एक में जेएन.1 उपस्वरूप की पुष्टि हुई, जबकि शेष दो में ओमीक्रोन की मौजूदगी का पता चला था. जेएन.1 उपस्वरूप के पहले मामले की पुष्टि करते हुए भारद्वाज ने कहा था कि जेएन.1 ओमीक्रोन का उप-स्वरूप है और इसमें हल्का संक्रमण होता है. यह दक्षिण भारत में फैल रहा है. घबराने की कोई जरूरत नहीं है. यह हल्के संक्रमण का कारण बनता है.