गुरु गोविंद सिंह एवेन्यू मेन रोड पर गऊ माता की हत्या कर सर टाँगे, खाल मिलने पर भड़के भाजपा नेता

जालंधर, (संजय शर्मा)-गुरु गोविंद सिंह एवेन्यू मेन रोड पर आज भाजपा नेता किशन लाल शर्मा एवं शाम शर्मा निकल रहे थे उन्होंने जब देखा की गऊ माता की हत्या कर फैके गए गऊ माता की सिर पैर और खाल देखी तो तुरंत DCP संदीप शर्मा को इस घटना की सारी जानकारी दी तो उन्होंने SHO रविंदर कुमार को मौके पर भेजा तो गऊ माता के अवशेष देख कर इलाका निवासी भी दंग रह गए इस अवसर पर किशन लाल शर्मा ने कहा की पंजाब की गुरुओ की धरती पर गऊ हत्या बहुत है घिनौनी हरकत है अगर हत्यारे नहीं पकडे गए तो पुर पंजाब में आंदोलन किया जायेगा और शर्मा ने कहा की जैसे योगी जी ने गऊ हत्या के खिलाफ सख्त क़ानून बनाया है वैसे हीं क़ानून पंजाब मे भी बनाया जाये ताकि पंजाब में बद रही गौ हत्या बंद हो सके शर्मा ने कहा की पंजाब में काउ सेस के नाम पर करोड़ों रुपए इकठ्ठे हो रहे वो रुपए कहाँ जा रहा है इसका भी जनता को हिसाब दिया जाये सरकार के पास कोई गौ माता के रख रखाव के लिए कोई प्रभंध नहीं है इसकी भी व्यवस्था की जाये और शर्मा ने कहा की जो प्रवासी गाँधी नगर, उपकार नगर जैमल नगर में किरायेदार के तोर पर रह रहे है इनकी भी जांच की जाये और कहा की पुलिस प्रशासन को चाहिए की रामा मंडी के आते क्षेत्र में थाने में जानकारी नहीं दी उनके खिलाफ भी कानूनी कार्यवाही की जाये किशन लाल शर्मा जी ने कहा कि पंजाब की पवित्र धरती में खास कर जालन्धर शहर में पिछले दिनों एक गौं माता के मास की फैक्टरी पकड़ी गई,और एक ट्रक गऊ मास का भी पकड़ा गया और इसके अलावा कई बार जालन्धर शहर में गौं माता की हत्या जैसी घटनाएं अक्सर देखने को मिल रही है लेकिन प्रशासन कुम्ब्करण की नींद सोया हुआ है और गोऊ माता के हत्यारे सरे आम घूम रहे हैं।
जब शर्मा ने इसकी जानकारी पुलिस को दी एस एच ओ साहिब मौके पर पहुंचे और गौं माता के सिर जो हत्या के बाद मिले उसे साथ ले गये लेकिन उन्होंने FIR दर्ज नही की शर्मा ने कहा तुरंत ऍफ़ आई आर दर्ज उनको गिरफ्तार करे अगर 10 दिनों में कार्यवाही न हुई तो समाजिक संस्थओं को साथ जान आंदोलन किया जायेगा जिसकी साडी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। इस अवसर पर शाम शर्मा, सतीश सोनी, नवीन भल्ला, अजमेर सिंह बादल आदि भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *