जालंधर, (संजय शर्मा )-स्कूल में क्रिसमस डे के फंक्शन के दौरान सिख जत्थेबंधियों की द्वारा इसका विरोध किया गया। इस दौरान सिख जत्थेबंदियों के द्वारा सतनाम श्री वही गुरु जी का जाप करते हुए फंक्शन को बंद करवाने की कोशिश की गई लेकिन मौके पर पुलिस ने पहुंच कर उनको रोक लिया।जानकारी देते हुए हरजिंदर सिंह जिंदा ने बताया कि उन्हें बाबा दीप सिंह सेवा मिशन की ओर से जानकारी मिली थी कि सिटी स्कूल में क्रिसमस का समागम करवाया जा रहा है लेकिन आज के ही दिन 9वी पाठशाही गुरु बहादुर जी का शहीदी दिवस है इसके बावजूद भी स्कूल में क्रिसमस का प्रोग्राम करवाया जा रहा है जो की पंजाब की सभ्याचार को ठेस पहुंचा रहा है। इस बारे में जब स्कूल प्रशासन से बात की गई तो उनकी तरफ से पैसे देकर मामले को शांत करने की बात कही गई थी जिसे वह विरोध करते हैं।मौके पर पहुंचे थाना नंबर 1 के एसएचओ सुखदेव ने बताया कि स्कूल प्रशासन की ओर से उन्हें बुलाया गया था ताकि किसी भी तरह का कोई विवाद ना हो सके। दोनो पक्षों को आपस में बिठाकर बातचीत की जा रहीं है।वही सीटी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट के वाइस चांसलर ने कहा कि वह इस बात को मानते हैं कि वह प्रोग्राम करवा रहे थे। इस बात के लिए उन्होंने सीख जत्थेबंदियों से माफी मांग ली है। और प्रोग्राम को बंद भी करवा दिया है। और आगे से ऐसा कोई भी प्रोग्राम नहीं करवाया जाएगा। जिससे किसी की भी धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंच सके।