जालंधर, जालंधर से आम आदमी पार्टी के लोकसभा सदस्य सुशील कुमार रिंकू ने आज पंजाब का फंड रोके जाने का मुद्दा पूरे जोर से उठाते अपील की कि करीब लगभग 80000 करोड़ रुपये का फंड तुरंत जारी किए जाए ताकि पंजाब में चल रही विकास की लहर में तेजी लाई जा सके।
संसद में बोलते हुए लोकसभा सदस्य ने कहा कि 5637 करोड़ रुपये का ग्रामीण विकास फंड रुका हुआ है, जिससे पंजाब के गांवों में विकास कार्य बुरी तरह प्रभावित हुए है।
उन्होंने कहा कि इसी प्रकार एम.डी.एफ. 850 करोड़ रुपये, स्पैशल असिस्टैंट फंड के 1800 करोड़ रुपये, नैशनल हेल्थ मिशन के 621 करोड़ रुपये सहित करीब 8000 करोड़ रुपये का फंड बकाया है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बात पर आपत्ति जताई है कि आम आदमी क्लीनिकों पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन का पैसा खर्च किए जा रहे है, जबकि पंजाब सरकार पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि इन क्लीनिकों पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन का पैसा खर्च नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार अपने खर्च पर पंजाब में 600 मोहल्ला क्लीनिक चल रहे है, जिससे लाखों लोगों को फायदा हुआ है। उन्होंने अपील की कि पंजाब सरकार का विकास फंड जल्द से जल्द जारी किया जाए।