अपना लें ये आसान टिप्स, बिना मारे एक भी चूहा नहीं आएगा नजर

नई दिल्ली, क्या लाख साफ-सफाई करने के बाद भी आपके घर में चूहों ने डेरा डाल लिया है? अगर हां, तो ये खबर आप ही के लिए है। गौरतलब है कि घर के अंदर चूहे सबसे पहले किचन को अपना ठिकाना बनाते हैं, ऐसे में आपके लिए बीमारियों का खतरा अधिक बढ़ जाता है। साथ ही घर में रखे सोफे, बिजली के तार, कपड़े आदि सामान भी इनके दांतों से बच नहीं पाते हैं। ऐसे में अगर आपके घर में चूहों का आतंक बहुत अधिक बढ़ गया है और आप बिना किसी दवाई या बिना चूहों को मारे इनसे छुटकारा पाना चाहते हैं, तो यहां हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं। इन टिप्स को अपनाकर आप बेहद आसानी से घर में इधर-उधर भटकते चूहों से छुटकारा पा सकते हैं। घर के अंदर से चूहों को भगाने में तंबाकू आपकी मदद कर सकता है। इसके लिए तंबाकू में थोड़ा घी और बेसन मिलाकर छोटी-छोटी गोलियां बना लें। इसके बाद इन गोलियों को हर उस स्थान पर रख दें, जहां चूहे सबसे अधिक नजर आते हैं। तंबाकू में पाया जाने वाला नशीला पदार्श चूहों को परेशान करता है, ऐसे में इन गोलियों को खाते ही आपके घर से चूहे खुदबखुद नौ दो ग्यारह हो जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *