रेल विभाग की महत्वाकांक्षी स्वचालित ट्रेन सुरक्षा (ATP) प्रणाली कवच (Kavach) अब तक दक्षिण मध्य रेलवे खंडों पर 1465 रूट किमी और 139 लोकोमोटिव (Electric Multiple Unit rakes) पर तैनात की गई है। इन खंडों में लिंगमपल्ली – विकाराबाद – वाडी और विकाराबाद – बीदर खंड (265 मार्ग किमी), मनमाड-मुदखेड-धोन-गुंटकल खंड (959 मार्ग किमी) और बीदर-परभणी खंड (241 मार्ग किमी) शामिल हैं।