जालंधर, समाजिक सुधार सभा की तरफ से किशनपुरा पार्क मे करवाई जा रही रासलीला का तीसरे दिन शुभारंभ आर एस एस के माननीय संघ चालक विजय गुलाटी, प्रधान तेजिंदर शर्मा , राजकुमार गग्गी जी ने ज्योति प्रज्वलित करके किया।इस अवसर पर श्री सर्वेश्वर रासलीला मंडल वृन्दावन के प्रमुख रास आचार्य स्वामी श्री प्रहलाद दास ने किशनपुरा वासियो को कुंज गलियों का दृश्य प्रस्तुत कर भगवान कृष्ण की बल अवस्था की लीलाएं दिखाई जिसमे कन्हैया जी की माखन चुराने,गोपियो का भगवान को तंग करना,भगवान को बहाने बहाने से घर भुलाने के बारे जानकारी देते हुए मनसुखलाल जी के आने की वजह अपने कलाकारो के नृत्य के माध्यम से समझाई।आचार्य प्रहलाद ने रामलीला के माध्यम से समजाया की कैसे गोपियों के प्रेम मे वसीभूत होकर भगवान कृष्ण माखन चुराने जाते थे जिनको प्यार और डांट दोनों साथ साथ मिलती थी।इस अवसर पर जिला भाजपा के उप प्रधान भूपिंदर कुमार ने कहा धार्मिक आयोयंन करवाने से ही समाज एवं युवाओ को अच्छी दिशा मिलती है जिसके बाद समाज के लोग बुराइयों के खिलाफ एकजुट होकर कार्य करते है।सभा के चेयरमैन किशनलाल शर्मा ने कहा जब जब अधर्म धरती पर बढ़ता है तब तब भगवान किसी ना किसी रूप में जन्म लेकर अधर्म को खत्म करने धरती पर आते है।इसलिए हमें सदैव धर्म के अनुसार कार्य करते हुए अधर्मियों के खिलाफ खड़े रहना चाहिए।इस अवसर पर रासलीला के दौरान सभा के महामंत्री अजमेर सिंह बादल ने मंच का संचालन किया और प्रधान तजिंदर शर्मा जी ने सभी आये हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए उनके भगवान कृष्ण के चित्र देकर सम्मानित किया।इस मौके पर भूपिंदर कुमार रोशन लाल,राकेश गुप्ता, आशुतोष दत्ता, संजीव सोनी,नरेश हैप्पी, सतवंत बांत, राजेश कुमार बंटी, अशोक कुमार, अमन कालिया, शाम शर्मा, मनीष राणा , भानु शर्मा, जोनी खन्ना, श्रीमती अनु शर्मा, सुदेश शर्मा , राजिंदर कौर बादल, अनिता बग्गा , सविता दत्ता, राजेश बंटी,अशोक कुमार शर्मा, को भगवान कृष्ण का चित्र देकर सम्मानित किया गया