टूंडला-कानपुर रेल खंड में बुधवार को नई दिल्ली से चलकर दरभंगा जा रही नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस के एस 1 कोच में इटावा से करीब 10 किमी आगे आग लग गई. S-1 कोच पूरी तरह से जल गया है. सराय भूपत रेलवे स्टेशन के पास शाम करीब 6 बजे करीब 30 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही ट्रेन में धुआं उठता देखकर यात्री कूदने लगे. इस तरह यात्रियों ने अपनी जान बचाई. जिस कोच में आग लगी है उसमें 200 से अधिक यात्री सवार थे. मिर्जापुर में 12168 लोकमान्य तिलक के डिब्बे से धुआं निकलने से हड़कंप मच गया. यह धुंआ ट्रेन के जनरल डिब्बे के पहियों के पास निकल रहा था. ट्रेन में धुआं देखकर लोकमान्य तिलक ट्रेन को रोक लिया गया. बताया जा रहा है कि ब्रेक बाइंडिंग के कारण ट्रेन के पहिये से धुआं निकला था. इस घटना के कारण ट्रेन चुनार रेलवे स्टेशन पर 19 मिनट खड़ी रही .