जालंधर, लोकसभा सदस्य सुशील कुमार रिंकू ने आज यहां सातवीं एलिसियम ग्रैंड प्रीमियर फ़ुटबॉल लीग का उद्घाटन करते हुए कहा कि बच्चों को जिंदगी में अनुशासन व टीमवर्क का महत्व समझाने के लिए स्पोर्ट्स से बेहतर कुछ हो ही नहीं सकता। इससे न सिर्फ वे शारीरिक तौर पर मजबूत होंगे बल्कि उनके व्यक्तित्व का सर्वपक्षीय विकास भी होगा।उन्होंने बताया कि 17 दिसंबर तक चलने वाली इसलिए में जालंधर आसपास के क्षेत्र से 500 से भी ज्यादा बच्चे भाग लेंगे जिन्हें जिन्हें पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने एनजीओ फुटबॉल किकर्स की प्रशंसा की जिनकी तरफ से यह इतना बड़ा यूरिन करवाया गया है। सांसद ने संस्था के प्रधान वरुणदीप को इस तरह के आयोजनों के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगवाई में पंजाब सरकार भी राज्य में खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए कई प्रयास कर रही है जिसके तहत लगातार बड़े स्तर पर खेल आयोजन किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार राज्य को खेलों के क्षेत्र में अग्रणी प्रदेश बनाने के लिए वचनबद्ध है। इस दौरान उन्होंने प्रतियोगिता में भाग ले रहे युवा खिलाड़ियों से मुलाकात की और उनकी हौसला अफजाई भी की।