मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 144 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इसी के साथ बीजेपी को टक्कर देने के लिए कांग्रेस ने प्रत्याशियों को मैदान में उतार दिया है. लिस्ट के अनुसार इस बार पार्टी ने युवाओं पर मुख्य फोकस किया है. कांग्रेस ने 50 साल से कम आयु के 65 प्रत्याशियों को टिकट दिया है. वहीं, 19 महिलाओं को भी लिस्ट में शामिल किया गया है.
जातिगत समीकरण साधने की बात करें तो कांग्रेस की पहली कैंडिडेट लिस्ट में 47 उम्मीदवार जनरल कैटेगरी से हैं, 6 माइनॉरिटी, 39 ओबीसी, 22 एससी और 30 एसटी नेताओं को टिकट दिया गया है.
एनपी प्रजापति का कटा टिकट
मध्य प्रदेश की गोटेगांव विधानसभा सीट से विधायक नर्मदा प्रसाद प्रजापति (एनपी प्रजापति) का टिकट कांग्रेस ने काट दिया है. इस सीट पर कांग्रेस ने शेखर चौधरी को उतारा है. इसके अलावा, केपी सिंह का विधानसभा क्षेत्र बदला गया है. पिछोर के मौजूदा विधायक और कांग्रेस के दिग्गज नेता केपी सिंह को अब शिवपुरी से टिकट दिया गया है.
माना जा रहा है कि कांग्रेस ने अपने बड़े नेता केपी सिंह की सीट बदल कर उन्हें शिवपुरी से इसलिए उतारा है क्योंकि बीजेपी इस सीट पर अपने किसी दिग्गज नेता को उतार सकती है. अटकलें तेज हैं कि बीजेपी की ओर से ज्योतिरादित्य सिंधिया शिवपुरी से चुनाव लड़ सकते हैं. इसके अलावा, कांतिलाल भूरिया के बेटे डॉ. विक्रांत भूरिया को झाबुआ से टिकट मिला है. दिग्विजय सिंह के परिवार से चाचा- भतीजा भी चुनावी मैदान में उतरे हैं, क्योंकि पार्टी ने दिग्विजय के बेटे और भाई दोनों पर भरोसा जताते हुए उन्हें टिकट दिया है.