वाशिंगटन, हमास और इजरायल में तेज होती जंग के बीच दुनिया की नजरें अमेरिका पर टिकी हैं। अमेरिका इस युद्ध में इजरायल को मदद भेज चुका है।अमेरिकी गोला-बारूद से लैस प्लेन और गेराल्ड आर फोर्ड युद्धपोत इजरायल के करीब पहुंच चुका है। इस बीच जो बाइडेन ने विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन को इजरायल भेजा है। वह वहां इजरायली वरिष्ठ मंत्रियों से मुलाकात करेंगे। जहां अमेरिका यह जानने की कोशिश करेगा कि इजरायल को क्या मदद दी जा सकती है। इजरायल पर हुए हमास के आतंकी हमले के बाद किसी विदेशी नेता का यह पहला दौरा है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि वे वहां इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से मिलेंगे या नहीं।
अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने मंगलवार को कहा कि अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन वरिष्ठ इजरायली नेताओं से मिलने के लिए बुधवार को यात्रा करेंगे, जो कि एक अभूतपूर्व हमास हमले के बाद इजरायल के साथ एकजुटता यात्रा है। इजरायल और हमास के बीच भयंकर युद्ध में दोनों खेमों की तरफ से कम से कम 3000 लोग मारे जा चुके हैं। इजरायली सेना के मुताबिक, उसकी तरफ से 1200 से अधिक इजरायली मारे गए थे।