इजराइल के ऊपर हमले के लिए हमास को ईरान का सपोर्ट मिल रहा है. हमास के प्रवक्ता गाजी हमद ने खुद इसकी जानकारी दी है. ईरान से जो तस्वीरें आ रही हैं और उसके विदेश मंत्रालय की तरफ से जो बयान जारी किया गया है, वो भी इस बात की पुष्टि करता है कि कहीं न कहीं हमास को उसका ही सपोर्ट मिल रहा है. ईरान और इजराइल की दुश्मनी काफी पुरानी है, जिस वजह से हमास को सपोर्ट करने
ईरान के विदेश मंत्रालय ने हमास के हमले का समर्थन किया. मंत्रालय ने कहा कि फलस्तीनी लोग आत्मरक्षा में हमला कर रहे हैं. उसने मुस्लिम देशों से फलस्तीनी लोगों की मदद करने की अपील भी की. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नसीर केनानी के बयान को एक्स पर मंत्रालय के जरिए पोस्ट किया गया, जिसमें कहा गया कि इजराइल की गलत और उकसावे वाली नीतियों के खिलाफ मोर्चा खोला गया है. ऐसे में आइए जानते हैं कि इजराइल-फलस्तीन पर ईरानी मीडिया क्या लिख रहा है.