फिल्लौर/जालंधर, पंजाब के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री लाल चंद कटारूचक्क ने कहा है कि पंजाब में धान की खरीद उचित ढंग से चल रही है और मुख्यमंत्री श्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार किसानों की फसल का दाना- दाना न्यूनतम सरकारी मूल्य पर खरीदना सुनिश्चित करेगी।
आज फिल्लौर में धान खरीद की समीक्षा के मौके पर जहां उन्होंने किसानों और किसानों से बातचीत के दौरान खरीद प्रक्रिया की जानकारी ली, वहीं उन्होंने कहा कि पंजाब की खरीद एजेंसियों द्वारा 182 लाख मीट्रिक टन धान खरीदा जाएगा।
उन्होंने मंडी में खरीद प्रबंधों पर संतुष्टि व्यक्त करते हुए कहा कि पंजाब सरकार ने 37000 करोड़ रुपये की क्रेडिट लिमिट, बारदाना आदि के पर्याप्त प्रबंध किए हैं।
कैबिनेट मंत्री ने विभिन्न खरीद एजेंसियों मार्कफेड, पनसप, वेयरहाउस और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को लगातार मंडियों का दौरा करने के निर्देश दिए ताकि किसानों को अपनी फसल बेचने में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।
उन्होंने यह भी कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि किसानों को खरीदी गई फसल का भुगतान 48 घंटे के भीतर हो जाए।
इस मौके पर उन्होंने जालंधर जिले में खरीद प्रबंधों की भी समीक्षा की, इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि जिले में 1062004 मीट्रिक टन धान की खरीद का लक्ष्य है, जिसके लिए 81 मंडियों में खरीद चल रही है।
कल तक जालंधर जिले में 2203 रुपये प्रति क्विंटल के सरकारी खरीद मूल्य पर 10000 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है।किसानों की खरीदे गई धान के एवज में निर्धारित समय-सीमा में 4 करोड़ रूपये का भुगतान भी किया जा चुका है।इस अवसर पर एस.डी.एम अमनपाल सिंह, जिला खाद्य एवं सिविल सप्लाई अधिकारी नरिंदर सिंह और अन्य उपस्थित थे।