जालंधर, मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगवाई में पंजाब सरकार किसानों की फसल का एक-एक दाना खरीदने के लिए वचनबद्ध है जिसके तहत राज्य की सभी मंदिरों में उम्दा किस्म के इंतजाम किए गए हैं ताकि किसानों को खरीद प्रक्रिया के दौरान किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े यह विचार सांसद सुशील रिंकू ने वीरवार को आदमपुर की दाना मंडी में धान की खरीद प्रक्रिया का जायजा ले रहे थे, जहां उन्होंने मंडी बोर्ड खाद्य एवं आपूर्ति विभाग खरीद एजेंटीयों के अधिकारियों से बातचीत की, साथ ही मंडी में मौजूद किसानों का फीडबैक भी लिया।
उन्होंने कहा कि इस मंडी में लगभग अढ़ाई लाख टन फसल आने की संभावना है जिसके मद्देनजर यहां पहले ही उपयुक्त इंतजाम किए गए हैं। बिजली, पानी, सड़कों की व्यवस्था समेत किसी भी संसाधन की कोई कमी नहीं है। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि अगर किसी किसान की तरफ से परेशानी आई तो इसका कड़ा संज्ञान लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसानों की फसल की खरीद और लिफ्टिंग निर्धारित समय में सुनिश्चित की जाएगी। इसके अलावा उनकी फसलों की पेमेंट भी सीधे उनके खाते में अदा की जाएगी। हलका इंचार्ज जीत लाल भट्टी व इंद्रजीत राजवंश चेयरमैन भी मौजूद थे।