उमेश पाल हत्याकांड के बाद से फरार एक लाख का इनामी अब्दुल समद उर्फ सद्दाम अब पुलिस की हिरासत में है. सद्दाम अतीक अहमद के भाई अशरफ की पत्नी जैनब का भाई है. इस रिश्ते से वो अशरफ का साला है. पुलिस को उम्मीद है कि उसके पकड़े जाने से उमेश पाल हत्याकांड के दूसरे आरोपियों के बारे में भी सुराग मिल सकते हैं.
पुलिस के हत्थे चढ़ा सद्दाम केवल अशरफ का साला ही नहीं बल्कि उसका काम भी संभालता था. अशरफ के जेल जाने के बाद वही बाहर उसका सारा काम काज देखता था. इल्जाम है कि सद्दाम ही वो शख्स है, जो जेल में बंद अशरफ से लोगों को मिलवाने का इंतजाम करता था. उसी ने उमेश पाल हत्याकांड की साजिश में शामिल तमाम आरोपियों और शूटर्स को बरेली जेल में बंद अशरफ से मिलवाया था. वो ये काम अक्सर किया करता था.
पुलिस के मुताबिक, उमेशपाल हत्याकांड के आरोपियों के फर्जी दस्तावेज बनवाने का काम भी सद्दाम ने ही अंजाम दिया था. उसी ने सारे जाली डॉक्यूमेंट बनवाए थे. वो अशरफ के इशारे पर सारे बाहर के काम किया करता था. उमेश पाल की हत्या में जब अतीक और अशरफ का नाम आया था, तभी वो दुबई भाग गया था. सद्दाम अतीक अहमद गैंग का एक्टिव मेंबर था. अब एसटीएफ को सद्दाम के जरिए उमेश पाल हत्याकांड और अतीक अहमद गैंग के कई राज पता चलने की उम्मीद है