खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर भारत-कनाडा विवाद के बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से मुलाकात की है. दोनों नेताओं ने वाशिंगटन में बैठक की है. हालांकि इसमें भारत कनाडा विवाद पर चर्चा हुई है या नहीं, इस पर किसी ने भी कुछ बताने से इनकार कर दिया है. दोनों देशों के शीर्ष मंत्रियों की यह बैठक वैश्विक परिदृश्य में काफी अहम मानी जा रही है. जयशंकर इन दिनों पांच दिनों के अमेरिका के दौरे पर हैं. सूत्रों ने बताया कि दोनों नेताओं ने गुरुवार (28 सितंबर) को मुलाक़ात की. ब्लिंकन से मुलाकात के बारे में जयशंकर ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर लिखा, अमेरिका के विदेश मंत्री से मिलकर जून में हुई पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा पर विस्तार से बातचीत हुई. वैश्विक मुद्दों पर भी बातचीत हुई है. बहुत जल्द हमारी 2 + 2 की बैठक होगी.
अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन ने भी एस जयशंकर से मुलाकात की जानकारी देते हुए एक्स पर ही बताया कि भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर को अमेरिका के विदेश विभाग में स्वागत करते हुए मुझे खुशी हुई. हमने पिछले हफ्ते बहुत अच्छी चर्चा की है. निश्चित रूप से जी-20 समेत तमाम मुद्दों पर चर्चा हुई. जयशंकर ने भारत और अमेरिका के बीच व्यापार और आर्थिक सहयोग सहित तमाम विषयों पर अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि कैथरीन टाई के साथ भी चर्चा की. उन्होंने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के तरीकों पर भी गहन बातचीत की.