बेगूसराय में शिवलिंग तोड़ने का मुख्य आरोपी जावेद गिरफ्तार, उपद्रव में 230 लोगों पर एफआईआर

बेगूसराय, बिहार के बेगूसराय जिले में दो दिन पहले मंदिर के अंदर शिवलिंग को क्षतिग्रस्त करने वाला मुख्य आरोपी पकड़ा गया है। पुलिस ने आरोपी मो. जावेद को रविवार देर रात गिरफ्तार किया। एसपी योगेंद्र कुमार ने इसकी पुष्टि की है। शिवलिंग तोड़ने की घटना लाखो थाना इलाके के खातेपुर चौक स्थित शिव मंदिर में 22 सितंबर को हुई। इसके अगले दिन गुस्साए लोगों ने एनएच 31 को जाम कर वाहनों एवं दुकानों में तोड़फोड़ की थी। पुलिस ने उपद्रव के आरोप में 230 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इनमें से 12 आरोपियों को पकड़कर जेल भेज दिया गया है। बेगूसराय एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि शिवलिंग को क्षतिग्रस्त करने वाले मुख्य आरोपी मोहम्मद जावेद गिरफ्तार कर लिया गया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन किया गया था। रविवार देर रात सदर एसडीपीओ अमित कुमार के नेतृत्व में पुलिस को यह उपलब्धि मिली है। एसपी ने रविवार की रात प्रेसवार्ता कर बताया कि शिवलिंग तोड़े जाने के बाद हुए उपद्रव में वीडियो फुटेज से पुख्ता सबूत मिलने पर 14 आरोपियों को हिरासत में लिया गया। इनमें से 12 आरोपियों को जेल भेजा गया। दो के खिलाफ सबूत नहीं मिलने पर पीआर बॉन्ड पर छोड़ दिया गया। एसपी ने यह भी बताया कि यदि किन्हीं भी अभिभावक को लगता है कि अगर उनके बच्चे या उनके परिवार के कोई सदस्य की भूमिका नहीं है और उन्हें जेल हुई है तो पुख्ता सबूत पेश करने पर पुलिस उन्हें न्याय देगी। पुलिस के मुताबिक एनएच 31 जाम कर वाहनों और दुकानों को तोड़फोड़ मामले में सदर सीओ की शिकायत पर लाखो ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसमें 30 के खिलाफ नामजद और अन्य अज्ञात 200 लोगों के खिलाफ तोड़फोड़ का मामला दर्ज किया गया। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *