केरल सरकार ने कोझिकोड ज़िले में निपाह वायरस का संक्रमण फैलने के बाद सभी शैक्षणिक संस्थानों को गुरुवार और शुक्रवार तक बंद रखने का फ़ैसला किया है.राज्य सरकार की ओर से उन सभी लोगों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है जो संक्रमित पाए गए लोगों के संपर्क में आए हैं.इसके साथ ही केंद्र सरकार की एक टीम कोझिकोड पहुंच गयी है. इस टीम ने निपाह वायरस से संक्रमित क्षेत्र का दौरा किया है.वहीं, राज्य सरकार ने वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों के क्वारंटीन के लिए उचित इंतज़ाम करना शुरू कर दिए हैं.