अनंतनाग हमले पर घिरा पाकिस्तान तो बोला- ‘हमने पहले भी कहा है कि…’

बीते बुधवार (13 सितंबर) को जम्मू कश्मीर (Jammu kashmir) के अनंतनाग के कोकरनाग में भारतीय सेना और आतंकियों के बीच हुई जबरदस्त मुठभेड़ में कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष ढोंचक और डीएपी हुमायूं मुजम्मिल बट्ट शहीद हो गए. इस घटना के बाद से पूरे देश में आक्रोश का माहौल है. इसी बीच आतंकियों की पनाहगाह कहे जाने वाले पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) का बयान सामने आया है.

पाकिस्तान की विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज ज़हरा बलूच (Mumtaz Zahra Baloch) ने बयान दिया कि हमारे लोगों ने जम्मू कश्मीर के अनंतनाग हमले की रिपोर्ट देखी है. हमारे लोग भारत के तरफ से किए गए दावे की पुष्टि कर रहे हैं. वैसे हमने पहले भी कहा कि ये हमेशा से भारत की आदत रही है कि वो पाकिस्तान को अपनी घरेलू राजनीति में घसीटते रहते हैं. अगर इसी तरह का काम आने वाले समय में भारत दोबारा करेगा तो हमें इस पर कोई हैरानी नहीं होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *