नई दिल्ली, हुंडई के लिए क्रेटा आज भी सबसे ज्यादा पसंद और बिकने वाली कार है। इसके बाद वेन्यू और फिर दूसरे मॉडल का नंबर आता है। हालांकि, जब से कंपनी की न्यू माइक्रो SUV एक्सटर मार्केट में आई है, ये कंपनी की टॉप-3 मॉडल में शामिल हो चुकी है। एक्सटर की डिमांड के सामने कंपनी के दूसरे जैसे ऑरा, वरना, i10 निओस, i20 पीछे छूट चुके हैं। एक्सटर कम कीमत में शानदार फीचर्स के साथ आती है। इसी वजह से इसकी सेल्स बूस्ट हो रही है। हालांकि, इसी डिमांड के चलते इसका वेटिंग पीरियड भी काफी लंबा हो गया है। यदि आप इसे खरीदने का प्लान बना रहे हैं तब इसके डिलीवरी टाइम को जरूर जान लेना चाहिए। एक्सटर को EX, S, SX, SX (O) और SX (O) कनेक्ट के 5 वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इन सभी में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 83hp का पावर और 114Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। कंपनी इसे CNG वैरिएंट में भी ऑफर कर रही है। CNG मोड पर इंजन 69hp का पावर और 95.2Nm का टॉर्क जनरेट करता है। CNG वैरिएंट S और SX ट्रिम्स के साथ आता है। इसमें डैश कैम भी मिलता है। जो इस सेगमेंट की कार में पहली बार मिल रहा है। साथ ही, इसके बेस वैरिएंट में भी 6 एयरबैग की सेफ्टी मिल रही है।