लौट कर आ ही गया मानसून, 19 जिलों में काले बादल कराएंगे झमाझम बारिश

फलोदी, प्रदेश में एक बार फिर मानसून सक्रीय हो चुका है। इस बीच कई जिलों में बरसात का दौर शुरु हो गया है। मौसम विभाग ने आगामी तीन घंटों के लिए जयपुर, अजमेर, पाली, बूंदी, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा और झालावाड़ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश (IMD Rain Alert) की संभावना जताई है। इसके साथ ही आज अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, झालावाड़, झुंझुनू, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक, जयपुर और उदयपुर में मेघगर्जन और वज्रपात की चेतावनी जारी की है। वहीं फलौदी की बात करें तो अधिक मास पूरा होने के बाद एक बार फिर बादल मेहरबान हुए और फलोदी में झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया। गौरतलब है कि पिछले पूरे 22 दिन तक श्रावण के अधिकमास में बारिश नहीं हुई, लेकिन अब अधिकमास समाप्त होते ही मौसम बदला और बारिश का दौर शुरू हो गया। फलोदी में हुई झमाझम बारिश (IMD Rain Alert) ने किसानों के चेहरे पर रौनक ला दी। गौरतलब है कि लंबे अर्से से उमसभरी गर्मी के बाद भी बारिश नहीं होने से खड़ी फसल मुरझाने लगी थी, लेकिन सुखद बारिश होने से किसानों के चेहरे पर खुशी ला दी। गौरतलब है कि गत तीन दिनों से वातावरण में उमसभरी गर्मी का दौर चल रहा था। शनिवार को पूरे दिन उमसभरी गर्मी से आहत रहने के बाद देर शाम को मौसम का मिजाज बदला और आकाश में घनघोर काली घटाएं छाने लगी। रात करीब पौने आठ बजे झमाझम बारिश का दौर भी शुरू हो गया। बारिश के बाद फलोदी की सड़कों पर परनाले बहने लगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *